BPSC Requirement TRE 3.O 2024: शुरू हुए बिहार शिक्षक भर्ती के आवेदन, नए नियम ? क्या रहा प्रभाव अन्य राज्य के आवेदकों पर? कब से कब तक करे आवेदन ?

BPSC Requirement 2024 अथार्त BPSC TRE 3.O 2024: बिहार मै शिक्षा भर्ती 3.O का 87000 पदों पर आवदेन 10 Feb शुरु हो चुके है, और अंतिम तिथि 23 Feb 2024 होगी वही खबर आ रही है की बिहार सरकार परीक्षा 07 मार्च से लेना शुरू कर देगी।

BPSC Requirement 2024 अथार्त BPSC TRE 3.O 2024:

बिहार मै सरकारी शिक्षा भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मदवारो के लिए ये बहुत शुभ समाचार है भर्ती का फॉर्म भरने के लिए उम्मेदवारको को www.bpsc.bhi.nic.in पर जा कर आवेदन कर सकते है, वही बात कर आये राज्यों की उम्मदवारो की तो उनके लिए भी यह खुसी की खबर है परन्तु कुछ बिन्दुओ पर ध्यान देना आवश्यक है। बिहार शिक्षक भर्ती :07 मार्च से होगी परीक्षा

BPSC Requirement 2024 भर्ती परीक्षा तिथि

वहीं भर्ती परीक्षा 07 मार्च से शुरू होगी और 17 मार्च तक चलेगी. रिजल्ट 22 से 24 मार्च के बीच जारी किया जा सकता है. इससे पहले भर्ती परीक्षा अगस्त में आयोजित करने की बात कही हई थी

लागू होगा नया आरक्षण नियम 

बिहार शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में आरक्षण का नया नियम लागू किया जाएगा. बिहार में नई आरक्षण कानून बनने के बाद अब कुल मिलाकर आरक्षण 75 प्रतिशत हो गया है.

सरकार ने बिहार में आरक्षण की सीमा 50% से बढ़कर 65% कर दी है. इसके अलावा स्वर्ण में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पहले से मिलने वाला 10% आरक्षण मिलता रहेगा. अनुसूचित जातियां – 20 प्रतिशत, अनुसूचित जनजातियां – 02 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 25 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग – 18 प्रतिशत और खुला गुणागुण कोटि – 35 प्रतिशत (इसमें 10 प्रतिशत सीटें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए) मिलेगा. बता दें कि इससे पहले राज्य में निकली कृषि विभाग के अंतर्गत निकाली गई वैकेंसी में भी नई आरक्षण नियमावली का लाभ दिया गया था.

BPSC Requirement 2024 :कुल पदों की संख्या

निचे दिए गए official notification मै आप देख पाएंगे की कुल पदों की संख्या कितनी है अब किस योकगीता के साथ आप आवदेन कर सकते है।

Leave a Comment